“सामाजिक कार्यकर्ता संगठन”
एक आराजनैतिक संगठन है जो “सन 2010 से” जनहित के मुद्दों पर कार्य कर रहा है इस संगठन का मूल ढांचा उत्तर प्रदेश मुरादाबाद बिलारी के दो राष्ट्रभक्त युवा “नोमान जमाल” व “संजय नागर” ने बनाया!
जिसमें जिला कमेटी प्रदेश कमेटी वा राष्ट्रीय कमेटियों का निर्माण किया गया है संगठन में मूल रूप से देशभर के “सामाजिक कार्यकर्ता” जुड़े हुए हैं जो समय-समय पर जनहित के मुद्दों पर अपनी आवाज को प्रखर स्वर में उठाते हैं सामाजिक कार्यकर्ता संगठन का देशभर में कई आराजनैतिक संगठनो से समन्वय है
संगठन के प्रमुख उद्देश्य बदलाव की दिशा अर्थात क्रांति हेतु लोगों को जागरूक करना, आपदा में जन सहयोग करना, सामाजिक समरसता के लिए काम करना, हिंदू मुस्लिम एकता के लिए काम करना, आजादी की लड़ाई में शहीद हुए क्रांतिकारियों के कार्यक्रमों का आयोजन करना व युवा वर्ग को उनके लिए प्रेरित करना, दलितों पिछड़ों के हकों के लिए लड़ना, शिक्षा दिलाने हेतु गरीब वर्ग में प्रयास करना, काले कानूनों का विरोध करना शोषण के विरुद्ध लड़ना, पर्यावरण प्रकृति को बचाने हेतु कार्य करना, इंसानियत व भाईचारे के लिए काम करना, लूट दमन अत्याचार वाली राजनीति का विरोध करना, जुल्म के खिलाफ संघर्ष करना!
संगठन समय-समय पर जनहित योजनाएं व कार्यक्रम चलाता है जिसको विस्तार से जानने के लिए संगठन के फेसबुक पेज @joinsks से जानकारी ली जा सकती है!
सामाजिक कार्यकर्ता संगठन महात्मा गांधी की विचारधारा और शहीद भगत सिंह के हौसले को मानने वाला संगठन है यह संगठन विशेषकर उत्तर प्रदेश में सक्रिय है जिसके संरक्षक मंडल में डॉ राकेश रफीक, श्री मुकुट सिंह, श्री रघुराज सिंह यादव, श्री एडवोकेट धर्मेंद्र शर्मा, श्री अक्षय कुमार, श्री रवि कोहाड़ हैं व राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल हैं
आप संगठन से जुड़ने हेतु फेसबुक पेज या वेबसाइट की मदद ले सकते हैं
SAMAJIK KARYAKARTA SANGATHAN
It is a non governmental organization working since 10years for the upliftment of mankind, looking into matters of concern is solely established by two very well known YOUTH SOCIAL ACTIVIST of Bilari Moradabad (UP), Mr. Noman Jamal and Mr Sanjay Nagar.
Within this NGO, district committee, state committee and national committee has been constituted.Mainly Samajik Karyakarta members are involved in this organization throughout the country, who raise their voice and express their opinions time to time in the interest of common people.
Samajik Karyakarta Sangathan has a cooperative association with many other non political organisations nationwide.
The main objectives of this NGO is to a positive change through revolution by:* creating awareness among people * providing help during difficult times* promoting social equality and communal harmony * organising programs in memory of our freedom fighters and martyrs to motivate the youth * fighting for the rights and upliftment of the dalits and backward community of our society * working to make education more accessible for the poorer section* opposing anti people laws and fighting against exploitation.* working for preservation and protection of Mother Nature * spreading ideology of brotherhood and humanity * opposing corrupt and dictatorial politics * fighting against oppression and injustice
The Samajik Karyakarta Sangathan organises programs and projects time and now in the interest of common people, details of which can be taken from the facebook page of the NGO – @joinsks
Samajik Karyakarta Sangathan follows Gandhian ideology and respect the valor of martyr Bhagat Singh.
This organization is active mainly in Uttar Pradesh whose caretakers are Dr Rakesh rafiq, Mr Mukut Singh, Mr Raghuraj Singh Yadav, Mr ADV. Dharmendra Sharma, Mr Akshay Kumar, Mr Ravi Kohar and the National President Mr Noman Jamal.
To join Samajik Karyakarta Sangathan, follow us on FB or visit our website.