एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स
एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स योजना का शुभारम्भ सन् 2018 में नगर , क्षेत्र , देश में बढ़ती ड्रग्स की बिक्री नोजबानों में बढ़ता ड्रग्स स्मैक इत्यादि नशे के सेवन व चलन को रोकने हेतु किया गया । इसकी शुरूआत नगर बिलारी से की गई जिसमें योजना बद्ध तरीके से काम करते हुऐ पूरे जिले में टास्क फोर्स का विस्तार हुआ । इस टास्क फोर्स में लगभग जमीनी स्तर के केडेट ( कार्यकर्ता ) जुड़े हैं जो एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स के कप्तान व संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल के दिशा निर्देश पर कार्य करते हैं ।
एन्टी ड्रग्स टास्क फोर्स के कार्य
ड्रग्स स्मैक चरस इत्यादि की तस्करी करने वाले डीलर स्मगलर विक्रेताओं को पुलिस से गिरफ्तार कराना । नगर में ऐसे अवैध नशे के व्यापारियों पर अंकुश लगाना । ड्रग्स लेने वाले युवाओ के बीच जाकर उन्हें नशा न लेने के प्रति सचेत करना । ड्रग्स की रोकथाम हेतु सार्वजनिक बैठकें , नुक्कड़ सभायें , चौपालें , स्कूलों में मीटिंग करके जागरूकता फैलाने और ड्रग्स न लेने का सन्देश देना । क्षेत्र में ड्रग्स की रोकथाम के लिये प्रचार प्रसार कर जागरूकता अभियान चलाना । ड्रग्स व स्मैक के आदि बन चुके युवाओं इत्यादि के इलाज की व्यवस्था कराना व उनकी नशे की लत छुड़वाने का प्रयास करना ।